रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार पर किसानों के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। बैज ने कहा कि धान खरीदी की शुरुआत को 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार की नीयत और नीति किसानों के प्रति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के समय जो चौथे किश्त में किसानों को दी जाने वाली बचत राशि थी, वह भी अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची है।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश की 70% से अधिक सोसायटियों में 21 क्विंटल की धान खरीदी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े वादे किए थे कि किसानों को एकमुश्त और नगद राशि दी जाएगी, लेकिन पंचायत भवनों में अब तक काउंटर नहीं खोले गए हैं और ना ही किसानों के खाते में पैसे पहुंचे हैं।
बैज ने ऑनलाइन टोकन सिस्टम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसके कारण किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है या फिर टोकन निरस्त हो रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धान उपार्जन की कांग्रेस की नीति को बीजेपी सरकार ने बदल दिया, जिससे राइस मिलर्स और ट्रांसपोर्ट को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पीसीसी अध्यक्ष ने इस बीच सरकार द्वारा किसी बड़े घोटाले के होने का भी अंदेशा जताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।