रायपुर। राजधानी के नगर निगम जोन 9 कार्यालय में टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार और भाजपा पार्षद के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में ठेकेदार ओम राठौर लहूलुहान हो गए हैं, और उनकी नाक में चोट आई है।
विवाद का कारण: टेंडर और वार्ड में काम
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए निकाले गए टेंडर को लेकर हुआ। भाजपा पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम राठौर उनके वार्ड में काम करें। गुरुवार को जब ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे, तो पार्षद रोहित साहू भी वहां पहुंचे और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
हमला और चोट
इसी दौरान, पार्षद रोहित साहू ने टेबल पर रखे पेपर वेट से ठेकेदार ओम राठौर की नाक पर हमला कर दिया, जिससे ओम को गंभीर चोटें आईं। ओम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो इसके लिए पार्षद रोहित साहू जिम्मेदार होंगे और उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
एफआईआर और पुलिस कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद ठेकेदार संघ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, वहीं भाजपा पार्षद रोहित साहू ने भी एफआईआर दर्ज कराने थाने का रुख किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले ने नगर निगम कार्यालय में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की जांच की मांग की जा रही है।