रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर अज्ञात व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। रायपुर नगर निगम के जोन-4 कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण उनकी मौत हुई है।
पुलिस को मिली सूचना
दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पड़ी है। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि मृतक सड़क किनारे सोने वाला घुमंतू किस्म का व्यक्ति लगता है।
ठंड बनी जानलेवा
पुलिस का कहना है कि शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच में ठंड के कारण मौत की आशंका जताई गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके।
मृतक की पहचान नहीं
फिलहाल मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने में जुटी है। शहर में बढ़ती ठंड के कारण बेघर और असहाय लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है।
प्रशासन के लिए चुनौती
यह घटना रायपुर में ठंड से प्रभावित बेघरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसे लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था और ठंड से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।