मनेंद्रगढ़। जिले के जनकपुर में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस मामले के बाद आरोपी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है।
पहले वन विभाग ने आरोपी उप वन क्षेत्रपाल (डिप्टी रेंजर) बनवारी सिंह को निलंबित किया था। यह निलंबन आदेश मुख्य वन संरक्षक, सरगुजा वनवृत्त, अंबिकापुर द्वारा जारी किया गया था। अब लोक शिक्षण संचनालय ने भी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा और लेक्चरर कुशल सिंह परिहार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पत्र के आधार पर की गई है। इस प्रकार, मामले में शामिल चार आरोपियों में से अब तक तीन पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई और जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।