बेमेतरा। जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लोहा लदे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें करीब 40 टन लोहा भरा हुआ था। इस लोहे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह घटना बीती रात की है, जब रायपुर जीएसटी विभाग की टीम ने बेमेतरा इलाके में रायपुर पासिंग ट्रक (CG 04 JD 3551) को रोका।
ड्राइवर के पास दस्तावेज नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से जबलपुर जा रहा था। जब जीएसटी टीम ने ड्राइवर से लोहे से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि वह रायपुर से लोहा लेकर जबलपुर की ओर निकला था।
ट्रक जब्त, जांच जारी
दस्तावेजों की अनुपलब्धता के चलते जीएसटी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और इसे बेमेतरा रक्षित केंद्र में खड़ा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह लोहा रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का है।
जीएसटी टीम की सख्ती
जीएसटी विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि इस परिवहन में कोई कर चोरी तो नहीं हुई है। विभाग की यह कार्रवाई अवैध व्यापार और कर चोरी को रोकने की दिशा में उठाया गया एक सख्त कदम है।