० उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
० नशा मुक्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया गया जोर
जगदलपुर। बस्तर जिले के ग्राम परचनपाल में बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज का 13वां स्थापना दिवस 25 नवंबर को बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। सर्वप्रथ कलश यात्रा संतोषी माता मंदिर से निकाली गई, जो कार्यक्रम स्थल तक गई। ध्वजारोहण के बाद समाज सद्भावना व सर्व भवन्तु सुखिनः हेतु हवन पूजन किया गया। साथ ही दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दूर दराज के गांव गांव से कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों का शॉल श्रीफल से विशेष सम्मान किया गया। संभाग के अलग अलग क्षेत्रों से पधारे समाज के प्रबुद्ध जनों ने उद्बोधन में समाज नई दिशा देने की कोशिश की। समाज के उप संरक्षक मंगलसिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज में जब तक एकता, अखंडता, भाई चारा प्रेम, की भावना निहित नही होगी तब समाज की उत्कृष्टता और उत्थान संभव नही है। अन्य समाज इसी तरह से संगठित होकर आगेबढ़ रहे हैं। इन समाजों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह समाज की एकता में शक्ति होती है। साथ ही हितप्रिया ठाकुर ने भी समाज मे हो रही खींचतान के दुष्प्रभाव व एकता प्रेम और संस्कार और महिलाओं के सम्मान और महिलाओं की उत्थान के लिए और समाज की नई दिशा में आगे बढ़ कर भाग लेने के लिए बेहतरीन विचार समाज के वरिष्ठ माता बहनों के समक्ष अपना रखे। साथ ही नशा मुक्ति के तहत युवाओं को जागृत और सजग करते हुए नई पीढ़ी का दिशा निर्देशन करते हुए बेहतर सुझाव दिए। इस कार्यक्रम समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी कमल सिंह ठाकुर, रोमनाथ ठाकुर, मंगल सिंह ठाकुर, सुखचंद ठाकुर, पदमनाथ ठाकुर, रतिसिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, रूपसिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, राजेश सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, जागेश्वर सिंह ठाकुर, दयाराम ठाकुर, थबीर सिंह ठाकुर एवं परचनपाल के ग्रामवासी उपस्थित थे।