दीन दयाल वार्ड में मितानिन बहनों का किया गया सम्मान

0 मितानिनों के योगदान से ही बच्चों की मृत्यु दर में आई कमी- श्रीनिवास मद्दी

0 मितानिन बहनों का प्रयास समाज के लिए प्रेरणा- संजय पांडे प्रदेश प्रवक्ता

0 मितानिन नाम के अनुरूप ही काम मितानिन बहनों का- सुरेश गुप्ता

जगदलपुर। मितानिन दिवस के अवसर पर जगदलपुर नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में वार्ड पार्षद श्रीमती सुविधा गुप्ता ने मितानिनों का सम्मान समारोह रखा! सम्मान समारोह में शहर के मितानिन बहने को आमंत्रित कर मितानिनों के द्वारा किए जा रहे कार्य का उल्लेख किया गया और वार्डवासियों के बीच में मितानिन बहने के कार्यों को उल्लेखनीय कर उपस्थित वार्ड वासियों को जानकारी दी गई!
मितानिन अपने नाम के अनुरूप शहरी क्षेत्र में 2011 से अब तक कार्य कर रही हैं मितानिन बहनों के द्वारा किए जा रहे उल्लेखित कार्यों को स्मरण करते हुए मितानिन बहनों को शाल श्रीफल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा मितानिन नाम के अनुरूप मित्रता के साथ समाज के बीच शासन के द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को निर्वहन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं मितानिन बहन चाहे प्राथमिक स्वास्थ्य की बात हो प्रसव के पूर्व और प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा की संपूर्ण देखरेख और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा
रही है आज शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आई है एक मित्रता के भाव से काम करने वाली मितानिन बहनों का भी बड़ा योगदान है मितानिन बहनों की जितनी प्रशंसा वह कम है ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा कि मितानिन मतलब एक सच्चा मित्र, एक साथी, और एक मार्गदर्शक। आप सभी ने अपनी मेहनत, लगन, और निस्वार्थ सेवा से यह साबित कर दिया है कि समाज में बदलाव की असली ताकत जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों में निहित होती है।आपने हर घर संपर्क कर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है, बल्कि जागरूकता फैलाकर यह भी सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सके।आपने यह दिखाया है कि अपने सीमित संसाधनों के बावजूद, अगर संकल्प मजबूत हो तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
संजय पांडे ने कहा ,मैं आप सभी से यह अनुरोध करता हूं कि आगे भी इसी तरह जोश और उत्साह के साथ समाज सेवा करते रहें। आप सबके अनुभव और प्रयास नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगे।

नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है लेकिन समस्त विभागों का जमीनी कार्य का संपादन बखूबी करती हैं डेंगू, मलेरिया का सर्वे का कार्य हो, या डेंगू मलेरिया से प्राथमिक उपचार और इससे बचाव समाज में जागरूकता का लाने की भूमिका भी निभाते हुए कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर जब लोग अपने परिवार की चिंता कर रहे थे तब मितानिन बहने समाज की चिंता कर रही थी मितानिन बहने अपने जिम्मेदारी के साथ-साथ शासन के समस्त कार्यों में चाहे वह महतारी वंदन का फॉर्म में सहयोग हो या श्रम विभाग की योजना का क्रियान्वयन कार्य में अपने महत्ती भूमिका निभाई है शासन के संपूर्ण जनहित के कार्यों का क्रियान्वयन मितानिन बहने बखूबी करती है उनके समर्पण से आज समाज में मितानिन बहनों का विशेष स्थान है।
मितानीन बहनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्यासरण तिवारी ने भी संबोधन कर उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी!
कार्यक्रम का संचालन योगेश ठाकुर ने किया और कार्यक्रम का समापन आभार योगेश शुक्ला ने किया! इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर स्वास्थ्य विभाग मोहम्मद नईम कुरैशी वार्डवासी नर्सिंग सेठिया, नारायण चांडक, विवेक झा, रोशन झा, गोकुल साव, विनय झा, वीरू शर्मा, अमर झा, संध्या गुप्ता, आरती तिवारी, मनीष निषाद, प्रेम आचार्य, मनीष खंडेलवाल, कल्लू मामा, शरद भविष्यकर, किशोर ठाकुर के साथ वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *