जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी का दबदबा

जगदलपुर। नगर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में 21 से 22 नवंबर तक आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने कराते प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जूनियर बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी अनुष्का उसेंडी, एजिन श्रेया सुना, तनुप्रिया दत्ता व मानसी ठाकुर को स्वर्ण पदक और ग्रेसी नायर को रजत पदक मिला है। सीनियर महिला वर्ग में गुरप्रीत कौर सैनी व आनंदिता सिंह राजपूत को स्वर्ण पदक, जूनियर बालक वर्ग में गीतांशु ठाकुर,
तनिष्क नाग व विवान मरावी को स्वर्ण पदक एवं हेमंत ठाकुर को रजत पदक हासिल हुआ है। सीनियर पुरुष वर्ग में परमेंद्र कुमार माला एवं एम. प्रशांत नायडू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। बस्तर मार्शल अकादमी के खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजेंद्र डेकाटे, जिला खेल अधिकारी वेदप्रकाश सोनी और सुनील पिल्ले ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजय पाल, सचिव भगत सोनी, और राष्ट्रीय रेफरी एवं कोच ममता पांडेय, मार्कण्डेय सिंह, के. ज्योति, श्रेयो ज्योति नंदी, पलक नाग, जे. अभिन्याश्री, और दीक्षा भगत ने सभी खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत को सराहा। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने न केवल अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का संदेश भी दिया है। यह सफलता बस्तर में खेल प्रतिभाओं की प्रगति का एक प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *