रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर दौरे के दौरान नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जुटे जवानों को शाबाशी दी। X पर उन्होंने बताया कि वह प्राधिकरण की बैठक के लिए जगदलपुर आए थे, लेकिन उनका मन बार-बार बस्तरिया बटालियन के जवानों से मिलने के लिए खींच रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं यहाँ एक शब्द कहना चाहता हूं – शाबाश, शाबाश, शाबाश। उन्होंने बस्तर में नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में पिछले 11 महीनों में जवानों द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की सराहना की। साय ने कहा कि जवानों ने अपनी बहादुरी से बस्तर को गर्व से ऊंचा किया है, और यह सफलता छत्तीसगढ़ महतारी के सिर पर गर्व का ताज बन गई है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि बस्तर एक बार फिर शांति और विकास का सेतु बनेगा, जो न केवल देश, बल्कि दुनिया को जोड़ने में मदद करेगा। उन्होंने सीआरपीएफ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि बस्तर फिर से मुस्कुराएगा और वहां के लोग बेखौफ होकर जीवन जी सकेंगे।