0 ठेकेदार और अधिकारियों के मीली भगत से स्तरहीन सड़क निर्माण
(अमरेश झा) कोंडागांव। राज्य सरकार द्वारा कोंडागांव जिले के अंदरुनी क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों निर्माण कराया जा रहा है। इन कार्यों में अधिकारी और ठेकेदार जमकर गफलतबाजी कर रहे हैं। ग्राम केशकाल के मुक्तिधाम से रांधा तक जारी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता व लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिल रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने अब शासकीय योजना के तहत निर्माण कार्य के ठेकेदार व शिकायत के मामले में नरमी बरते जाने को लेकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं सड़क निर्माण में ठेकेदार की कार्यशैली व नियम-नीति लोगों को सोचने के लिए विवश कर रही है। जब संबंधित अधिकारी पूछा गया, तो अधिकारी बोल रहे हैं कि सड़क का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा मुक्तिधाम केशकल से रांधा तक 582 लाख रुपए की लागत से 4.075 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा हैं। इसका ठेका मेसर्स फिरोज कंस्ट्रक्शन कांकेर को मिला है। सड़क निर्माण में मुरूम के स्थान पर ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे की ही मिट्टी जेसीबी मशीन से निकाल कर डाली जा रही है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि पहली बारिश में ही सोल्डर बह जाएगा। ग्रामीणों ने कहा है कि ठेकेदार पर प्रशासनिक अमला मेहरबान नजर आ रहा है। स्तरहीन सड़क निर्माण का खामियजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ सकता हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा निर्माण संबंधी सारे मापदंडों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है, जो अनुचित है। इसके प्रति जिम्मेदार अफसर भी अपना नरम रुख अख्तियार करते हैं जो कि, संबंधित अफसरों की कार्यप्रणाली पर आमजनों के बीच संदेह पैदा करता हैं। चूंकि क्षेत्र में सड़क निर्माण का यह मामला लापरवाही, मनमानी और स्तरहीन निर्माण को लेकर हैं, जिस पर संबंधित जिम्मेदार अफसर अभी तक उचित कार्रवाई करने के बजाय मेहरबानी ही करते नजर आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र की जनता को प्रशासन की कड़ी कार्रवाई का इंतजार है। ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, जिससे सड़क भी गुणवत्ता से भरपूर हो।
मुरुम की जगह मिट्टी
पीडब्ल्यूडी केशकल के अधीन मुक्तिधाम केशकल से रांधा तक बन रही 4.075 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 582.00 लाख रुपए है, में मुक्तिधाम के पास मुरुम का उपयोग किया गया है, लेकिन आधी सड़क मके साइड सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डाल दी गई है।
वर्सन
मौके पर करेंगे जांच
जानकारी मिली है कि सड़क के साइड सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डाली जा रही है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी।
राजेंद्र कुमार राठौर,
एसडीओ, पीडब्ल्यूडी केशकाल