छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने और शांति स्थापित करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रयासरत – महेश कश्यप

0  प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य 
जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के भेज्जी इलाके में पुलिस – नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने पर खुशी जाहिर की है। श्री कश्यप ने कहा कि जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे केंद्र व राज्य सरकार के अभियान को मिल रही सफलता और सुकमा जिले में आज दस नक्सलियों के मारे जाने पर यह प्रतिक्रिया दी है। लाल आतंक पर भेज्जी में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद सांसद श्री कश्यप ने केंद्र व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते तथा वीर जवानों को बधाई देते हुए कहा कि देश – छत्तीसगढ़ व बस्तर से नक्सल समस्या और नक्सलवाद की विचार को उखाड़ फेंकने की ओर डबल इंजन की भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है। देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन एवम मॉनिटरिंग में हमारे देश के जवान नक्सलियों के गढ़ में जाकर उनके घर में घुसकर उन्हें ढेर कर रहे हैं। डर भय में बंदूक उठाने वाले आदिवासी भाई अब माओवादियों के काल बन रहे हैं। बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में बसे हमारे भोले – भाले आदिवासी भाई- बहनों को डरा धमकाकर माओवाद मानसिकता के जाल में झोंककर उन्हें हथियार पकडाने का कार्य किया जाता था। आज स्थिति बदल चुकी है। डबल इंजन सरकार के राज में हमारे आदिवासी भाई – बहन पुलिस भर्ती में अधिक संख्या में उत्साह के साथ शामिल होकर शांति स्थापना के लिए पुलिस का हथियार थाम रहे हैं। श्री कश्यप ने कहा है कि सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ के जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ स्थल से तीन ऑटोमेटिक राइफल्स सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह नक्सल समस्या के जड़ से उन्मूलन के लिए हमारी राज्य व केंद्र सरकारों की प्रतिबद्धता की परिचायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *