केशकाल घाट में चल रहे काम का हाल देखने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे कलेक्टर, दिखाए कड़े तेवर

0 घाट के सबसे ऊंची चोटी से नीचे तक पैदल चलकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

जगदलपुर। रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे पर केशकाल घाटी में चल रहे मार्ग मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने कलेक्टर कुणाल दुदावत घाटी पंहुचे और घाटी के सबसे उपर की मोड़ से नीचे तक पैदल चलकर चल रहे मरम्मत कार्य का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित नेशनल हाईवे के कार्यपालन अभियंता एवं ठेकेदार का काम कराने वाले सुपरवाइजर को चल रहे काम की गति को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा काम तेज गति से होना चाहिए और गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। चल रहे काम को देखते हुए पैदल चलने पर सड़क के दोनों तरफ जमी धूल को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते सख्त लहजे में कहा कि हर हाल में सड़क की डस्ट साफ हो जानी चाहिए ताकि सड़क से गुजरने वालों को तकलीफ न हो। इसके साथ यह भी निर्देश दिया कि निकलने वाले डस्ट को घाटी में ही आजू बाजू डालने के बजाय बाहर ले जाकर फिकवाएं जिससे पेड़ पौधों को भी क्षति न पंहुचे।

श्री दुदावत ने कार्यपालन अभियंता से कहा कि काम आधा अधूरा न हो इसका भी ध्यान रखें। जब काम हो ही रहा है तो ठीक ठाक काम होना चाहिए और पूरा काम होना चाहिए। मोड़ों पर की जा रही कांक्रीट ढलाई और डामरीकरण के बारे में विभागीय योजना एवं आनुमानित समय अवधि के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्ट करने से लोगों को परेशानी हो रही है, जिसका ध्यान रखते मरम्मत कार्य देर रात तक करवाते तय अवधि तक काम जल्दी से जल्दी पूरा कराने की कोशिश करना है। एक मोड़ पर किए गए कांक्रीटीकरण पर तराई न होने पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह से लापरवाही ठीक नहीं है। पूरी व्यवस्था के साथ काम करवाना चाहिए। सड़क पर किए जाने वाले डामरीकरण में और गति लाते हुए जल्दी से जल्दी मरम्मत कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि लेट लतीफी और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित भोई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल अंकित चौहान तथा कार्यपालन अधिकारी आरके गुरू अनुविभागीय अधिकारी श्री साहू राष्ट्रीय राजमार्ग 30 लोक निर्माण विभाग, एसडीएम श्री साहू, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री धनेश्री, थाना प्रभारी विकास बघेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *