मालगाड़ियां अब सीधे पहुंचेंगी नगरनार प्लांट में,ओएचई और एसएसपी का हुआ विद्युतीकरण

0 डीआरएम वाल्टेयर डिवीजन सौरभ प्रसाद के हाथों कार्य हुआ पूर्ण 
नगरनार। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र की रेलवे साइडिंग के ओएचई और एसएसपी का 25 किलोवाट एसी पावर सप्लाई से विद्युतीकरण बुधवार को वाल्टेयर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद द्वारा, के प्रवीण कुमार, कार्यकारी निदेशक और प्रमुख, एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार के प्रमुख की उपस्थिति में किया गया।
एनएसएल के एकीकृत नगरनार इस्पात संयंत्र कच्चे माल की आवक और इसके उत्पाद हॉट रोल्ड कॉइल की बाहरी आवाजाही के लिए रेलवे पर ज्यादा निर्भर है। संयंत्र के अंदर लोकोमोटिव विद्युतीकरण के अभाव में वर्तमान में अमागुडा जंक्शन पॉइंट पर रेलवे से एनएसएल तक स्विचओवर करना पड़ता है। इसके परिणामस्वरूप विलंब शुल्क बढ़ता है। अमागुडा से संयंत्र परिसर के अंदर विद्युतीकरण से रेलवे रेक अब सीधे संयंत्र के अंदर आ सकेंगी। इससे रेलवे वैगनों के लिए टर्नअराउंड समय में बहुत कमी आएगी।परिचालन को आसान बनाने के अलावा इससे विलंब शुल्क लागत में भी काफी कमी आएगी, क्योंकि विलंब शुल्क के लिए शून्य समय की गणना तभी शुरू होगी जब रेक स्टील प्लांट के अंदर पहुंचेगी न कि आमागुड़ा जंक्शन पॉइंट पर। पिछले साल 30 अगस्त को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद से एनएसएल का एकीकृत स्टील प्लांट निर्धारित क्षमता तक पहुंचने के अपने प्रयास में लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। प्लांट लगातार उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पैमाने की अर्थव्यवस्था को प्राप्त करके जल्द ब्रेक ईवन करने की तरफ बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *