वृहद रोग चिकित्सा परामर्श शिविर में लाभान्वित हुए 300 लोग

0  माइंस अस्पताल ने किया शिविर का आयोजन

दल्ली राजहरा। राजहरा माइंस अस्पताल ने विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने शिविर में सेवाएं दी।
स्वास्थ्य जांच के लिए में डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम मौजूद थी। टीम में डॉ. नूतन वर्मा शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. इमैनुएल मैसी आर्थोपेडिक, डॉ. हिमानी गुप्ता प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपाली गुप्ता नेत्र रोग चिकित्सक, डॉ. धीरज शर्मा सर्जरी, डॉ. श्वेता वर्मा ईएनटी विभाग, दिग्विजय किशोर फिजियोथेरेपिस्ट, रीता भटनागर आहार विशेषज्ञ, डीएनबी डॉ. अक्षय ऑर्थो, डीएनबी डॉ. जेएलएन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भिलाई से जूली ओ एंड जी विभाग, राजहरा माइंस हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. मनोज डहरवाल और उनकी टीम मौजूद रही। प्रत्येक विशेषज्ञ ने रोगों के निदान, उपचार और उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य चिंताओं पर सलाह देने के लिए अपनी विशेषज्ञता दिखाई। आयोजन में 300 से अधिक लोग परामर्श सेवाओं से लाभान्वित हुए। मरीजों को विभिन्न बीमारियों के लिए परामर्श, नैदानिक ​​परीक्षण और उपचार प्राप्त हुए। विशेषज्ञों ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे दिन अथक परिश्रम किया कि सभी को उनकी आवश्यक देखभाल मिले। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा सत्र भी शामिल थे, जहां मरीजों को निवारक उपायों और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई।

डॉ. श्वेता वर्मा ने मरीज के कान से कीड़ा लाइव निकाला, डॉ. धीरज शर्मा, एलएसआई सहित 3 ऑर्थो प्रक्रियाएं की गईं। व्यापक स्वास्थ्य जांच की सफलता प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ प्रभारी) डॉ. रवींद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र के समर्पित प्रयासों से संभव हो सकी। डॉ. ठाकुर, डॉ. सौरव मुखर्जी और राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक श्री गहरवाल, डॉ. मनोज डहरवाल, डॉ. जय बघेल कार्मिक अधिकारी, राजहरा माइंस अस्पताल के सहायक कर्मचारियों के साथ ने आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *