मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे बताये बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा में 5000 करोड रुपए कहां खर्च किये – धनंजय सिंह

0 बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा में 5000 करोड रुपए खर्च करते तो पश्चिम विधानसभा से ज्यादा विकसित होता

रायपुर। भाजपा के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और पार्षद दल के नेता मृत्युंजय दुबे बताएं बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा में 5000 करोड रुपए कहां खर्च किए हैं? नई राजधानी के निर्माण में 10000 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है जिसमें हजारों एकड़ में सड़के बिल्डिंग ड्रेनेज सिस्टम बिजली की सुविधा डेवलप हुई है लेकिन बृजमोहन अग्रवाल 5000 करोड रुपए में दक्षिण विधानसभा को चकाचक नहीं कर पाए। आखिर यह 5000 करोड रुपए गया कहां? इसका हिसाब बृजमोहन अग्रवाल को दक्षिण विधानसभा की जनता को बताना चाहिए? दक्षिण विधानसभा में 19 वार्ड है और भाजपा 5000 करोड रुपए खर्च का दावा कर रही है यानी प्रत्येक वार्ड में 263 करोड रुपए का विकास कार्य होना चाहिए था लेकिन दक्षिण विधानसभा के वार्ड मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है दक्षिण विधानसभा में स्कूल, अस्पताल जर्जर है सड़क खस्ता हाल पर है स्ट्रीट लाइट बंद है बारिश के दिनों में दक्षिण विधानसभा की बस्तियां पानी से डूब जाता है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सक्रिय युवा नेता आकाश शर्मा को दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है आकाश शर्मा के आगे भाजपा ने पूर्व निष्क्रिय सांसद सुनील सोनी बौना साबित हो रहे हैं। सुनील सोनी की कोई उपलब्धि नहीं रहा है महापौर और सांसद का उनका कार्यकाल नीरस और निराशाजनक रहा है। पूरा शहर सुनील सोनी को निष्क्रिय संसद के रूप में जानते और पहचानते हैं। ऐसे में भाजपा नेता झूठ और मनगढ़ंत आंकड़े बता कर जनता को दिग्भर्मित करने में लगे हुए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और पार्षद दल के नेता मृत्युंजय दुबे पूर्व में अपने वार्ड में विकास कार्य नहीं होने को लेकर आंदोलन किए थे जब वह दावा कर रहे हैं कि बृजमोहन अग्रवाल ने 5000 करोड रुपए का विकास कार्य करवाया है फिर भाजपा के पार्षद विकास नही होने का रोना क्यों रो रहे थे? भाजपा के पार्षद कहते हैं कि सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ है? क्या बीजेपी मालवीय रोड, सदर बाजार, गोल बाजार की दुकान और दक्षिण विधानसभा के बस्तियों के गरीबो के मकान और दुकान को तोड़ना चाहती है? भाजपा निष्क्रिय पूर्व सांसद को सक्रिय बताने के लिए कितना भी झूठ बोल ले जनता कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में मतदान करके भाजपा को हरायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *