टिफिन बम और विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

0  सुकमा के केरलापाल क्षेत्र में पकड़े गए नक्सली 
जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिला अंतर्गत केरलापाल थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को टिफिन बम और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तुओं के साथ सामसेट्टी जाने वाले मार्ग पर घूम रहे हैं। इसकी तस्दीक हेतु थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी रवाना की गई। टीम द्वारा घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी हिड़मा पिता स्व. कवासी देवा मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी अध्यक्ष उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा, कननपारा थाना केरलापाल एवं वंजाम देवा पिता वंजाम भीमा मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी उपाध्यक्ष उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा करकापारा थाना केरलापाल बताया। उन्होंने नक्सल संगठन में कार्य करने की बात भी कबूल की। पकड़े गए संदिग्ध युवक साथ में थैले रखे हुए थे। थैलों की तलाशी लेने पर 1 नग टिफिन बम वजनी 3 किग्रा, 3 नग बैटरी, 2 नग डेटोनेटर एवं 1 बंडल बिजली वायर बरामद किए गए। विस्फोटक सामग्री रखे जाने के संबंध गहन पूछताछ करने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में सुरक्षा बलों को नुकसाना पहुंचाने की नीयत से एवं मौके पाकर टिफिन बम को प्लांट करने की मंशा से रखना बताया। दोनों के खिलाफ केरलापाल थाने में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए  न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *