0 भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अराजक हालात बनाए
(अर्जुन झा)रायपुर/जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बलरामपुर के दौरे पर रहे। बलरामपुर के गुरुचंद नामक शख्स की थाने में हुई मौत को आत्महत्या मानने से साफ इंकार करते हुए दीपक बैज ने कहा कि गुरुचंद की हत्या की गई है और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा ने राज्य में अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है।
बलरामपुर में हालिया घटित हिंसक घटनाओं और पुलिस हिरासत में गुरुचंद नामक युवक की मौत को लेकर बलरामपुर पहुंचे दीपक बैज सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिले। उन्हें ढाढ़स बंधया और भरोसा दिलाया कि आप लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है। न्याय के लिए हम सरकार की इंट से इंट बजाने के लिए तैयार हैं। श्री बैज ने कहा कि जिस तरह कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के पीड़ित परिवारों के लिए कांग्रेस लड़ती आ रही है, उसी तरह आप लोगों को भी न्याय दिलाने के लिए हम आखिरी दम तक लड़ेंगे। हम कांग्रेसी भाजपा की पुलिस से डरने वाले नहीं हैं। परिवार मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी तत्व तो बेलगाम हैं ही, साय सरकार की पुलिस भी गुंडागर्दी पर उतर आई है। राज्य में पुलिस कस्टडी में बेकसूर लोगों की मौत हो रही है। पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर मार डालती है और बाद में उसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश करती है। गुरुचंद के साथ भी ऐसा ही हुआ है। गुरुचंद ने आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। अगर ऐसा नहीं था, तो उसकी लाश को जलाने की हड़बड़ी पुलिस और प्रशासन ने क्यों मचाई? दीपक बैज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। राज्य की व्यवस्था भाजपा सरकार से सम्हल नहीं पा रही है। छत्तीसगढ़ में माता बहनें पूरी तरह असुरक्षित हो गई हैं। हत्या, रेप, गैंगरेप, चाकूबाजी, फायरिंग, लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में यह सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। ऐसी नकारी और निक्कमी सरकार और कहीं देखने को नहीं मिली है। ऎसी निकम्मी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। जब जनता अपने जान माल की सुरक्षा तथा अपराधियों और आपराधिक घटनाओं के विरोध में खुद सड़कों पर उतर आए तथा राज्य के हालात अराजक हो जाएं, तब ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलरामपुर में महिलाओं द्वारा पुलिस पर हमला करना सरकार के नकारापन का ही नतीजा है जनता को अब पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए वह खुद कानून को हाथ में लेने लगी है। पुलिस की अक्षमता और सरकार के अनिर्णय के कारण बलौदाबाजार में एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिए गए, सूरजपुर में अपराधी के घर पर हमला करने गई भीड़ ने एसडीएम को पीटने के लिये दौड़ा दिया। कवर्धा में पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी जनता ने एक व्यक्ति को उसके घर में जिंदा जला दिया। सीतापुर में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ और अपराधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर जनता को 24 घंटे चक्काजाम करना पड़ा। ये तमाम इस बात के सबूत हैं कि भाजपा के राज में अराजकता फैली हुई है। सरकार चलाने वाले कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे हैं। दीपक बैज ने कहा कि सरकार की विफलता की जवाबदेही मुख्यमंत्री की है। मुख्यमंत्री का नियंत्रण सरकार पर नहीं है।