नगरवासी मांग रहे हैं बीएसपी का फ़िल्टर्ड वाटर

0 दल्ली राजहरा के कई वार्डों में जलापूर्ति चरमराई 

दल्ली राजहरा। खनिज नगरी दल्ली राजहरा के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है।नागरिक अब बीएसपी के फ़िल्टर्ड वाटर की आपूर्ति हर घर में करने की मांग उठा रहे हैं।
जल संकट का सबसे ज्यादा सामना नगर के वार्ड क्रमांक -4 के रहवासियों को करना पड़ रहा है। जल संकट का निराकरण कराए जाने की मांग को लेकर एकलव्य वार्ड के नागरिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंचे थे। सीएमओ आवश्यक मिटिगं में व्यस्त रहने के कारण मिल नही पाए। वार्ड के अप्पल राव, शांति देवी, दुलौरिन, डी. नारायण, सारिता, सरस्वती, गोदावरी, सीमा, रूपा, मलेश्वरी, सीता बाई, गीता बाई, मीना बाई सहित अन्य नागरिकों ने बताया कि वार्ड में दो साल से जल संकट की स्थिति बनी हुई है। वार्ड पार्षद और नगर पालिका में दर्जनों बार आवेदन दिए जा चुके हैं, मगर समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है।पहले नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित पंप हाउस से हम आशा करते हैं साहब दो इंची पाईप लाइन से वार्ड में जलापूर्ति की जाती थी, तब कोई समस्या नहीं थी। जबसे पाईप को आधा इंची कर दिया गया है, तबसे जलापूर्ति ठप हो गई है। वार्ड के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। महिलाएं इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं। उन्हें दूसरे इलाकों में जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इन लोगों ने नगर पालिका सीएमओ के नाम आवेदन अन्य अधिकारी को सौंपकर समस्या को संज्ञान में लेकर निराकरण की पहल करने की मांग की है। उन्होंने अपने क्षेत्र में बीएसपी के फिल्टर्ड पानी के नल कनेक्शन का सर्वे कर फिल्टर्ड पानी उपलब्ध कराने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *