60 हजार रुपए की अंग्रेजी 9 पेटी शराब जप्त

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है।
भानपुरी थाना के ग्राम आमाबाल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब दीगर राज्य से लाकर बिक्री करने हेतु रखने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी घनश्याम कामड़े के सुपरविजन में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गवाहों को साथ लेकर बताए जगह में घेराबंदी कर दबिश दी गई। आरोपी के घर की परछी से 9 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा का कुल 450 नग पौवा मिले। आरोपी सुकदेव कश्यप पिता सुकू कश्यप जाति भतरा उम्र  22 वर्ष  निवासी आमाबाल बोरगुड़ा पारा थाना भानपुरी, जिला बस्तर के कब्जे से कुल 60 हजार 750 रुपए मूल्य की 9 पेटी अंग्रेजी शराब शराब जप्त की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले को पकड़ने में निरीक्षक राकेश राठौर, प्रधान आरक्षक किशोर गुप्ता, प्रेम कुमार बड़ा आरक्षक प्रेमूलाल वर्मा, संदीप सलाम, छबि सोम, धरमू कश्यप का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *