बस्तर संभाग में अब होगी नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक और आर -पार लड़ाई

0 नक्सलियों की मांद में पहुंचे शीर्ष अधिकारी
0 डीजीपी अशोक जुनेजा और अनीस दयाल सिंह पहुंचे नक्सल क्षेत्र में
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग में जारी नक्सलियों के खिलाफ जंग में पुलिस और सुरक्षा बल लगातार कामयाबी हासिल करते जा रहे हैं। अब खबर है कि इस जंग को निर्णायक मोड़ पर ले जाने और आर पार का फैसला करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के शीर्षस्थ अधिकारियों के नक्सल मांद तक पहुंचने के बाद ऎसी संभावनाओं को बल मिल रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीस दयाल सिंह, सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक वितुल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद नक्सल अभियान, राजेश अग्रवाल महानिरीक्षक सीआरपीएफ एवं सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज दो दिवसीय विशेष दौरे पर बीजापुर एवं सुकमा जिले में पहुंचे थे। बीजापुर में पुलिस महानिदेशक एवं महानिदेशक सीआरपीएफ ने पुलिस तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों स्थानीय पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा बलों की संयुक्त समीक्षा बैठक लेकर वर्तमान परिस्थितियों, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अधीनस्थ थानों, चौकियों और कैंपों में सावधानी बरतते हुए सतर्कता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने एवं भविष्य में समन्वय स्थापित करते हुए नक्सल विरोधी अभियान को प्रभावी रूप से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। दूसरे दिन 17 अक्टूबर को सुकमा जिले के पूवर्ती कैंप में पहुंचकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। उपस्थित सभी अधिकारी, जवानों से रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही आगामी समय पर नक्सल अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए लगातार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। डीजीपी अशोक जुनेजा ने बीजापुर में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं अन्य स्थानीय कमांडर्स की बैठक लेकर वर्ष 2024 में संचालित विभिन्न नक्सल अभियानों की समीक्षा की तथा आगामी समय की कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन दिया। इस बैठक में एडीजीपी विवेकानंद नक्सल अभियान, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. एवं बीएस ध्रुव पुलिस महानिरीक्षक नक्सल अभियान, राजेंद्र नारायण दास पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज, जितेंद्र यादव पुलिस अधीक्षक बीजापुर व किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा सहित स्थानीय पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। दो दिवसीय बस्तर संभाग के प्रवास के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाग अंतर्गत स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किए जा रहे नवीन सुरक्षा कैंप स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग, सहित ‘नियद नेल्ला नार कार्य योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्य, क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की सुरक्षा, वर्तमान परिस्थितियों सहित एवं नक्सल विरोधी अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

तैयार की गई बड़ी रणनीति

इन शीर्ष अफसरों के दौरे के बाद इस बात को बल मिल रहा है कि अब नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक और आर पार की लड़ाई होगी। नारायणपुर के अबूझमाड़ में एकसाथ 35 नक्सलियों के खात्मे के बाद उच्च अधिकारियों के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर एवं सुकमा जिलों के दौरे के बीच बड़ी रणनीति बनाई गई है, ऎसी जानकारी सूत्रों ने दी है। खबर है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश की पुलिस वहां नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों और ओड़िशा पुलिस से तालमेल बनाकर चारों ओर से नक्सलियों को घेर कर मारने की योजना बनाई गई है। राज्यों की सीमाओं पर ऎसी तगड़ी नाकेबंदी करने की प्लानिंग है कि नक्सली कहीं भाग नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *