मंदिर प्रांगण में 36 घंटे के अखंड भंडारे का आयोजन

जगदलपुर। माता रानी के आशीर्वाद से मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ का 36 घंटे अनवरत चलने वाले माता का भंडारा व जगराता का आयोजन 15 अक्टूबर मंगलवार को पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों व माताजी की आरती के साथ प्रातः, 7 बजे प्रारंभ हुआ। इसके पहले प्रातः 5.30 बजे योग सत्र सभी योग कक्षा के साधको की उपस्थिति में योग किया गया।
इस माता रानी के 36 घंटे अनवरत चलने वाले महाभंडारे व जगराता कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, महापौर सफ़ीरा साहू, भाजपा ज़िला अध्यक्ष रूप सिंग मांडवी प्रदेश प्रवक्ता संजय पाण्डे, रंजित पांडे ने उपस्थित हो इस छत्तीसगढ़ का प्रथम माता रानी के 36 घंटे अनवरत चलने वाले महाभंडारे व जगराता कार्यक्रम में सेवा देने वालो
*सभी सेवा देने वाले भाई बहन भगवा अथवा श्वेत वस्त्रों में तिलक कलावा धारण कर भंडारा प्रसाद दिया जा रहा है। इस पहल के लिए सभी भाग लेने वाले लोग सराहना कर रहें है। संरक्षक मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर सफीरा साहू, कमलचंद्र भंजदेव, संजय पांडे सहित आयोजक मंडल के श्याम सोमानी, अनिल लुंकड़, सुरेश गुप्ता, विजय भारत, श्रेयांश जैन, उमेश सोनी, इला राव, योगेंद्र कौशिक, राजेश चावड़ा, शिवनारायण चांडक, रामचंद्र गुप्ता, दशरथ कश्यप, ईश्वर राव, रजनीश पाणिग्रही, योगेशचंद्र पाणिग्रही, चंद्र मोहन, आरके नायडू, ललित अग्रवाल, मनीष मूलचंदानी, नरेश खत्री, शक्ति सिंह चौहान, अरुण त्रिपाठी, पंकज सिंघल, देवीचंद चोपड़ा, शम्मी कपूर,पवन मोदी, लक्ष्मण राजपुरोहित, प्रकाश बाफना, संजू मिन्नी, नरेंद्र लुंकड़, अनूप जैन, विजय बसंतवाणी, रंजीत पांडे, योगेशचंद्र पाणिग्रही, जोगेंद्र पाल खत्री, अमित विश्वकर्मा, पंकज देवांगन, धनराज चांडक, ऋषि यादव, विक्की मूलचंदा, दीप्ति पांडे, सुषमा झा, निहारिका मोदी, सरला रथ, मंजू लूंकड़, मनकोरम, सरिता यादव, पदमा विशोई, कुसुम पाण्डे, शुक्ला दास, बिजली वैद्य, आशा डोडिया, प्राची गर्ग, मुन्नी सिंह आदि सहभागी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *