0 45 भक्तों ने प्रज्जवलित करवाए थे ज्योत
जगदलपुर। बस्तर जिले के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में ग्रामवासियों और पुजारी हिरमन देशमुख के नेतृत्व में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न गांवों और शहरों के भक्तों नेमंदिर में 45 ज्योत कलश स्थापित करवाए थे।
मंदिर के पुजारी हिरामन देशमुख ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान मंगड़ू कचोरा गांव में श्रद्धा भक्ति का अतुलनीय वातावरण देखने को मिला। प्रतिदिन मंदिर परिसर में महिला एवं पुरुष भजन मंडलियों द्वारा मातारानी और हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति दी जाती रही। पंचमी और अष्टमी पर मंदिर परिसर में मंगड़ू कचोरा की भजन मंडली की विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मंगड़ू कचोरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भजनों का आनंद उठाया। सभी लोग भक्तिरस में डूबकर झूमते रहे। पुजारी हिरामन देशमुख ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक मंदिर में श्रद्धालु दर्शनर्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु मातारानी और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर लौटे। पूरे गांव में नौ दिनों तक उल्लास भरा वातावरण रहा और कार्यक्रम में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।