बस्तर दशहरा देखने आ रहे बाहर के लोगों से आरपीएफ जवान कर रहे हैं दुर्व्यवहार

0 जिला युवा कांग्रेस ने सहायक सुरक्षा आयुक्त को किया आगाह 
जगदलपुर। आज बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास सहित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर संभाग के सबसे बड़े शहर जगदलपुर के रेलवे स्टेशन में आ रहे बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व उन्हे बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने व आरपीएफ के जवानों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप दास ने रेलवे में यात्रियों की असुविधा से असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को अवगत कराते हुए कहा विगत कई दिनों से यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें रेलवे स्टेशन में सुविधाएं नही मिलने, साथ ही आरपीएफ जवानों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता की जा रही है।चूंकि बस्तर संभाग का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जगदलपुर शहर में है और यह पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है और इस समय बस्तर दशहरा सहित नवरात्र का पावन पर्व भी संचालित है यहां का बस्तर दशहरा विश्व प्रसिद्ध माना जाता है ऐसे में यहां पर प्रदेश सहित देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की रीतिनीति व होने वाली विभिन्न विविधताओं के साथ माता की आराधना करते हैं साथ ही यहां की मनमोहकता को देखते व आनंद लेते हैं और ऐसे समय मे यह यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्रता करना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है न ही उनकी कोई सुरक्षा है जिससे बस्तर रेलवे सहित हमारे शहर जगदलपुर का नाम भी खराब होगा,बाहर से पहुँच रहे यात्रियों को RPF रेलवे पुलिस द्वारा अपमानित कर नियम क़ानून की हिदायत देते हुए उन्हें दुर्यव्यवहार कर स्टेशन में भगाया जा रहा हैं चूंकि बस्तर आदिवासी बहुमूल्य छेत्र हैं यहाँ पर हर व्यक्ति होटल लाज लेने में सक्ष्म नहीं होता हैं और बाहर से आए मेहमान स्वरूपी यात्रियों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा हैं।अतः आपसे हमारी सविनय अनुरोध व यह निम्न मांगे हैं कि यात्रियों के साथ किये गए अभद्रता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही हो, बाहर से पहुंच रहे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने, वेटिंग हॉल में साफ सफाई और बैठने की सुविधा दुरुस्त करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनसे विनम्र व्यवहार करने, रेलवे परिसर में लगे हुए बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कर पुनः शुरू कराने, रेलवे स्टेशन में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने ।वही असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर के द्वारा उक्त मागों व यात्रियों के साथ हुए दूर्यव्यव्हार हेतु आरपीएफ जवानों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन सौपने के दौरान पार्षद कोमल सेना, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, विक्रांत सिंह, शादाब अहमद, उस्मान रज़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *