वाशिंगटन। मैक्सिको की खाड़ी में इस सदी का सबसे बड़ा समुद्री तूफान मिल्टन बुधवार को अमेरिका के फ्लोरिडा और टैम्पा के तट से टकराने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट में नेशनल हरिकेन सेंटर ने इस तूफान को कैटेगरी-5 का बताया है, जो 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और भारी बारिश के साथ तबाही मचा सकता है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस विनाशकारी तूफान से करीब पांच करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है। सरकारी एजेंसियों ने इमरजेंसी लागू कर दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान फ्लोरिडा और टैम्पा को क्रॉस करने के बाद अटलांटिक महासागर का रुख करेगा। अटलांटिक महासागर की ओर बढ़ते मिल्टन तूफान ने मैक्सिको की खाड़ी में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे अमेरिका के फ्लोरिडा और अन्य तटीय राज्यों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र से उठ रही 15 फीट ऊंची लहरों और 18 इंच तक बारिश के साथ तूफानी हवाओं का खतरा है, जिससे तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है। फ्लोरिडा की 51 काउंटियों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सेना और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया है। 1311 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है और 1500 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं, जबकि टैम्पा और ऑरलैंडो एयरपोर्ट बंद कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपनी विदेश यात्रा स्थगित कर दी है। टैम्पा में आखिरी बार 1921 में इतना बड़ा तूफान आया था, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ था।