0 पूर्व विधायक जैन ने शव को दिया कांधा, गंभीर पीड़ितों का जाना हाल
0 उल्टी -दस्त से मृत महिला के अंतिम संस्कार में हुए शामिल हुए रेखचंद
जगदलपुर। पूर्व विधायक रेखचंद जैन भले ही पूर्व हो चुके हैं, मगर क्षेत्र की जनता से उनका जुड़ाव और लगाव अपूर्व है। वे आज भी क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों का दुख दर्द साझा करते हैं। रेखचंद जैन शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के मुंडागढ़, के आश्रित पारा कासरीरास, कोलेंग गए, जहां पिछले कुछ दिनों से उल्टी- दस्त के प्रकोप से ग्रामीण जूझ रहे हैं। इन वन ग्रामों में इस बीमारी के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को मृत महिला देवली के अंतिम संस्कार में शामिल हुए श्री जैन ने शव को कांधा भी दिया। उन्होने निकटतम रिश्तेदारों व शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद श्री जैन ने कोलेंग अस्पताल जाकर वहां भर्ती छिंदगुर के पीड़ितों का हालचाल जाना। उन्होने डाक्टरों व उनके स्टाफ से भी चर्चा की और मरीजों के उपचार की जानकारी ली। रेखचंद जैन के ऐसे ही शानदार व्यवहार से लोग बेहद प्रभावित हैं और अपनी समस्याएं लेकर आज भी उनके पास पहुंचते हैं। श्री जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, हेमू उपाध्याय, परमजीत सिंह जसवाल, नीलाम कश्यप, विजेंद्र सिंह, अल्ताफ़ उल्ला ख़ान, शादाब ख़ान पूर्व उप सरपंच मानूराम नाग व अन्य थे।