शादी के नाम पर ज्वेलर्स को लगाया लाखों का चूना, जेवर खरीदकर की ठगी

दुर्ग। जिले के नेवई थाना क्षेत्र में साली की शादी के नाम पर ज्वेलर्स से लाखों की ठगी का मामला सामने आया। शातिर शख्स ने ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले अपने कथित भतीजे से परिचय बताकर 18 लाख रुपए से जयादा के जेवर खरीदे। इसके एवज में चेक पर चेक दिया लेकिन एक खाते में भी रुपए नहीं थे। ज्वेलरी संचालक लगातार अपने रुपए के लिए चक्कर लगाता तो शातिर एक चेक पकड़ा देता। लगातार चेक बाउंस होने पर ज्वेलर्स को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में नेवई पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल ठगी का शिकार होने वाले ज्वेलर्स का नाम हेमंत कुमार सोनी है। हेमंत सोनी दया नगर रिसाली भिलाई में रहता है और रिसाली बस्ती शिवाजी चौक में लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से उसकी दुकान है। उसकी दुकान में भीखम यादव उर्फ गोलू लंबे समय से काम कर रहा है। भीखम का परिचित शांति नगर भिलाई निवासी विवेक शर्मा अक्सर दुकान उससे मिलने आता है। वह मंत्रालय में नौकरी करता है और भीखम को अपना भतीजा बताता है। इस बीच उसने एक दिन अपनी साली की शादी के लिए सारे जेवर उन्हीं की दुकान से खरीदने की इच्छा जताई तो हेमंत सोनी ने हामी भर दी।

लाखों के जेवर खरीदकर की ठगी

इसके बाद विवेक शर्मा अपनी साली के लिए जेवर लेने 13 मई 2024 को शाम 7 बजे मेरे हेमंत शर्मा की दुकान पहुंचा। इस दौरान सोने का जेवर हाफ सेट वजन 21.510 ग्राम, झुमका वजन 10.750 ग्राम, मांगटीका वजन 3.660 ग्राम, नथ वजन 4.330 ग्राम, चुडी वजन 30.850 ग्राम कुल कीमती 566,666 रुपए की खरीदी की। इसके बाद सोने का जेवर अंगुठी वजन 4.800 ग्राम, अंगुठी वजन 4.510 ग्राम, अंगुठी वजन 4.800 ग्राम, अंगुठी वजन 3.960 ग्राम कुल राशि 144017 रुपए, सोने का 04 चैन वजन क्रमश: 11.380 ग्राम, 11.310 ग्राम, 12.110 ग्राम, 10.210 ग्राम कीमती 358,727 रुपए की खरीदी की। इसके बाद 17 मई को सोने का जेवर रानी का हार 43.770 ग्राम, लाकेट 2.920 ग्राम, मोती 0.900 मिलीग्राम, चैन 19.900 ग्राम, चुडी 27.800 कीमती 766094 रुपए, सोने का लाकेट वजन 2.850 ग्राम, पाईप 1.600 ग्राम कीमती 30778 रुपए की खरीदी की। इस तरह कुल 18,71,282 रुपए की ज्वेलरी खरीदी। इसके एवज में विवेक शर्मा ने 10 लाख रुपए चेक दिया और शेष रुपए 25 मई 2024 को देने का आश्वासन दिया। जब 10 लाख का चेक हेमंत सोनी ने बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया।

जब रुपए मांगता एक चेक थमा देता था विवेक शर्मा

चेक बाउंस होने के बाद हेमंत सोनी जब भी विवेक शर्मा के पास रुपए मांगने जाता तो वह एक चेक थमा देता। 7 जून को एचडीएफसी बैंक खाता के चेक क्रमांक 000019 में 19,60,000 भर कर दिया, जिसे बैक में लगाने पर बाउंस हो गया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के चेक क्रमांक 000098 राशि 18,00,000 रुपए भर कर दिया और वह भी बांउस हो गया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक का कोरा चेक 15 जुलाई को भर कर दिया और बैक में लगाने पर वह भी बाउंस हो गया। तब जाकर हेमंत सोनी को अहसास हुआ कि विवेक शर्मा ने जेवर खरीदकर उससे ठगी की है। विवेक शर्मा ने कुल 18 लाख 71 हजार 282 रुपए के सोने का जेवर खरीदकर ठगी की। इस मामले में नेवई पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *