कोलेंग में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही ग्रामीणों की मौत, कांग्रेस नेता पहुंचे गांव

0  मृतकों को मौर्य और जैन ने अर्पित की श्रद्धांजलि 
जगदलपुर। बस्तर जिले के कोलेंग क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ में लगातार अज्ञात बीमारियों से ग्रामीणों की मौत हो रही है। आज बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलेंग पंहुचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ग्रामीणों से बीमारी के बारे में जानकारी ली।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचंद जैन द्वारा लगातार हो रही मौत के बारे में संज्ञान में लाए जाने पर तीन दिन बाद स्वास्थ्य अमले ने कोलेंग के मुंडागढ़ पंहुचकर कैंप लगाया व ग्रामीणों का ईलाज शुरू किया। श्री मौर्य ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में छोटे से धार्मिक विवाद पर पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच जाता है, वहीं इस अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों पर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई सरोकार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को राज्य सरकार द्वारा केवल कागजों पर बजट एलाट किया गया है, पर धरातल पर जिला स्वास्थ्य अमले को बजट अप्राप्त है। जिससे अस्पताल में जरूरी उपकरण व दवाओं का अभाव है। वहीं कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण हाट बाजार क्लीनिक योजना ग्रामीण क्षेत्रों तक नही पहुंच पा रही है। क्योंकि गाड़ियों के लिए डीजल पेट्रोल न मिलने के कारण हाट बाजार क्लिनिक से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं। डीएमएफ की नई नीतियों के चलते अब स्वास्थ्य विभाग पर ग्रहण लग चुका है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में भी परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। नई केंद्रीय नीति डीएमएफ के चलते कर्मचारियों को कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लचर हो चुका है। बस्तर प्राधिकरण के गठन पश्चात एक भी बैठक नही होना साय सरकार की नाकामी है। प्रदेश की 9 महीने की साय सरकार को जनहित मुद्दों व जनता से कोई लेना देना नही है। लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों की मौत हो रही है। परंतु साय सरकार के जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है प्रदेश की जनता त्रस्त है साय सरकार विज्ञापनों मे व्यस्त है। इस दौरान महामंत्री अल्ताफ उल्ला खान, हेमू उपाध्यक्ष, परमजीत जसवाल, नीलम कश्यप, शादाब अहमद, विजेंद्र ठाकुर, मानूराम नाग जनपद सदस्य, बलीराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *