रायपुर। राजधानी में लगातार नशे के कारोबारी पर पुलिस ने लगाम कसने की मंशा बना ली है एक हफ्ते के भीतर दो बड़ी कार्रवाई करते हुए सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना पुलिस एवं सायबर सेल के नारकोटिक्स विंग की कार्यवाही लगातार जारी है।
बता दे कि कल देर रात फिर एक बार गांजा तस्करी करने वालों पर रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 40 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है।
तस्करों द्वारा उड़ीसा के बालंगीर जिले से तस्करी कर मंडला मप्र लेकर जाते समय पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राधास्वामी नगर में दबोचा गया। तस्करों ने बड़े ही शातिर तरीके से मारुति इको कार में बॉडी को काटकर स्पेशल चेंबर बनाए गए थे इसी में अवैध मादक पदार्थ गंजे को रखकर तस्करी किया करते थे। जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. नीरज ताम्रकार पिता मुरली ताम्रकार उम्र 31 साल निवासी नारायण गंज नावघर के पास थाना टिकरिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश।
02 संतोष साहू पिता गोपाल साहू उम्र 33 साल निवासी ग्राम परतेवा थाना राजिम जिला गरियाबन्द छ०ग० हाल मठपारा कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
03 ईतवारी नागरची पिता गौर सिंग नगरची उम्र 20 साल निवासी सत्यम नगर सोसायटि के पास कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
04 तुलेश्वर साहू पिता घासी राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम परतेवा थाना राजिम जिला गरियाबन्द।