जारी रहेगी अन्याय के खिलाफ न्याय की जंग: रेखचंद जैन

0  मेडिकल कॉलेजके सुरक्षा कर्मियों के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी: रेखचंद जैन 
जगदलपुर। पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सुरक्षा कर्मियों से अवैध वसूली एवं अवैधानिक तरीके से काम से निकाले जाने के मसले को लेकर खुलकर मैदान पर उतर आए हैं। श्री जैन ने कहा है कि अन्याय और शोषण के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने आज कमिश्नर बस्तर, कलेक्टर बस्तर, पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डीन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई करने एवं सभी पात्र सुरक्षाकर्मियों को नौकरी पर रखने का आश्वासन श्री जैन को दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने वसूली करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि बाम्बे सुरक्षा कंपनी भोपाल द्वारा बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं को नौकरी पर रखने के नाम से 30-30 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ कमिश्नर बस्तर कलेक्टर बस्तर, पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डीन से मिलकर सुरक्षा कर्मियों को काम से निकाले जाने के विरुद्ध एवं अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है। उन्होंने वसूली करने वालों के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता परमजीत जसवाल एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *