बकावंड। विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजनगर-1 और राजनगर- 2 के बीच सीमा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग के बीच तनातनी के हालात बन गए हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि राजनगर-1 में ही पूरी भूमि रहे, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी मनमानी करते हुए उसे दो भागों में विभाजित कर रहे हैं। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। इस बात को लेकर पूर्व में कलेक्टर कार्यालय में भी आवेदन दिया जा चुका है और राजस्व विभाग को भी जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस बात को लेकर ग्रामीण बेहद गुस्से में हैं। इस मुद्दे को लेकर राजस्व अमले के साथ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की आज बैठक हुई। बैठक के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बैठक में ग्राम के सरपंच सचिव पंचगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।