मां की याद में हर माह एक बेटी कराती है बच्चों को न्यौता भोज

0 हर बार अलग- अलग व्यंजनों के स्वाद लेते हैं स्कूल के बच्चे 
0 नवरात्रि में खीर पूड़ी और पावभाजी खिलाने का वादा

जगदलपुर। एक बेटी अपनी दिवंगत मां की स्मृति में हर माह स्कूली बच्चों को न्योता भोज देती आ रही है। ऐसा करके इस बेटी का दुख थोड़ा हल्का हो जाता है और उसे दिली तसल्ली भी मिलती है। वहीं स्कूल के बच्चों को महीने में एकबार स्वादिष्ट पकवान खाने को मिल जाता है। स्कूल के बच्चे अपनी विभा आंटी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। विकासखंड बस्तर के ग्राम परचनपाल निवासी विभा चावड़ा हर माह गांव के स्कूल के बच्चों को न्योता भोज कराती हैं। प्राथमिक शाला परचनपाल में प्रति माह की तरह इस माह भी शनिवार को विभा चावड़ा द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को न्यौता भोज कराया गया। जबसे शासन द्वारा न्योता भोज की शुरआत की गई है तबसे नियमित रूप से प्रतिमाह विभा चावड़ा स्वेच्छा से बच्चों के लिए खुद अपने घर से खाना पका कर लाती हैं। उन्होंने अब तक बच्चों को, खीर पूड़ी, छोले, ढोकला, इडली, डोसा, बड़ा, भजिया, साबूदाना की खिचड़ी, वेज खिचड़ी, लड्डू, केक, सूजी का हलवा जैसे पकवान खुद बनाकर बच्चों को स्कूल में खिला चुकी हैं। समय समय पर वे बच्चों को कॉपी पेन रबर कटर जैसी चीजें भी बांटती हैं। पिछले वर्ष राजनांदगांव निवासी उनकी माताजी का देहावसान हुआ था। अपनी स्वर्गवासी माताजी की स्मृति में प्रत्येक माह विभा चावड़ा स्कूल में यह नेक कार्य करती आ रही हैं। उनका कहना है कि मां को जो भी चीजें पसंद थीं, वह सारी चीजें वे न्योता भोज में परचनपाल प्राथमिक शाला के बच्चों को परोसती हैं। सारे पकवान विभा चावड़ा खुद अपने हाथों से तैयार करती हैं। भावुक होकर विभा चावड़ा ने कहा कि बच्चों को खिलाकरमुझे ऎसी अमूभूति होती है जैसे मेरी मां ने मेरे हाथों से खाना खा लिया है।विभा ने नवरात्रि के लिए अभी से मैन्यू तैयार कर लिया है। वे बताती हैं कि अगले महीने नवरात्रि में खीर पूड़ी और बच्चों की मांग पर पावभाजी खिलाने का वादा उन्होंने बच्चों से किया है। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका प्रिया ठाकुर, जयश्री जेठवा मुख्य रूप से मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *