रायपुर पश्चिम में विकास कार्यों को मिली गति, विधायक राजेश मूणत ने कई निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

रायपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकासकार्यों ने गति पकड़ ली है। मूणत ने शनिवार को भगवान श्री गणेश की उपासना के पर्व गणेश चतुर्थी के दिन रायपुर पश्चिम को कई विकासकार्यो की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न वार्डों में लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मूणत आमजनता को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वह जितने भी कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास कर रहे हैं या राशि स्वीकृत कर रहे हैं। सब जनता की मांग के अनुरूप ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर पश्चिम के विभिन्न वार्डों में सुविधाओ के विस्तार हेतु आगामी दिनों में कई और बड़े निर्माण कार्य करने को लेकर प्लानिंग की जा रही है।

कहां किन कार्यों को मिली स्वीकृति

पंडित ईश्वरी चरण शुक्ला वार्ड क्रमांक 22 अंतर्गत स्वीकृत कार्य

अधोसंरचना मद से स्वीकृत कार्य

डूमरतालाब क्षेत्र में आदर्श आंगनवाड़ी भवन निर्माण 10 लाख रुपए
डूमरतालाब क्षेत्र में मुक्तिधाम उन्नयन 10 लाख रुपए
डूमरतालाब सामुदायिक भवन का सौंदर्य करण 10 लाख रुपए
आमानाका सामुदायिक भवन का सौंदर्यकरण 10 लाख रुपए

विधायक निधि से स्वीकृत कार्य

पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लख रुपए

मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण से स्वीकृत विकास कार्य
डूमरतालाब ठाकुर देव मंदिर के पास कांक्रीटीकरण 5 लाख रुपए
आमानाका संतोषी मंदिर के पास कंक्रीट कारण 5 लाख रुपए
डबरापारा में जैन किराना दुकान के पास कांक्रीटीकरण 5 लाख रुपए

डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य
शासकीय प्राथमिक शाला रवि शंकर परिसर में वॉशरूम निर्माण, मैदान समतलीकरण कार्य 9 लाख रुपए
ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य

अधोरसंरचना मद से स्वीकृत कार्य

सोनकर किराना स्टोर के पास बोर उत्खनन एवं पंप व्यवस्था 8 लाख रुपए

शिवानंद नगर बिजली ऑफिस के पास आदर्श आंगनवाड़ी भवन निर्माण 10 लाख रुपए

गीतांजलि नगर दीक्षा नगर में उद्यान एवं जिम निर्माण 15 लाख रुपए

दीक्षा नगर नहर पारा में चॉइस सेंटर भवन निर्माण 10 लाख रुपए
वार्ड अंतर्गत लोधी समाज भवन मरम्मत कार्य 3 लाख रुपए

विधायक निधि से स्वीकृत कार्य

लोधी पारा में जंघेल हेल्थ क्लब के पास सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रुपए

पहाड़ी लोधीपारा गुढ़ियारी के लोधी सामुदायिक भवन के निर्माण के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने एवं शौचालय निर्माण 3 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *