0 महापौर, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों ने किया गुरुओं का बहुमान
जगदलपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरूवार को नगर पालिक निगम में वरिष्ठ गुरुजनों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। नगर निगम के सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल भेंट कर महापौर व पार्षदों ने सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
जगदलपुर नगर निगम द्वारा अपने इतिहास में rबार गुरूजनों का सम्मान किया गया है। मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ उपस्थित गुरूजनों ने किया। सम्मान समारोह में महापौर सफीरा साहू ने कहा कि गुरूजन सदैव सम्मानित व पूज्यनीय हैं। नगर निगम में पहली बार ऐसे आयोजन व गुरूजनों की उपस्थिति से नगर निगम परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गुरुवरों के आशीर्वाद से ही हम सभी का जीवन सफल होता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में एमआईसी सदस्य योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि गुरूजनों का सम्मान करते हुए हम सभी अभिभूत हैं, बिना गुरु की कृपा के कुछ भी संभव नहीं हैं। अपनी शिक्षा व समर्पण से राष्ट्र का भविष्य गढ़ने वाले गुरूजनों का सम्मान करते हुए हम सभी स्वयं सम्मानित हो रहे हैं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ शिक्षक बीएनआर नायडू ने अपने संबोधन में आशीर्वचन दिया। नगर निगम द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक सज्जन अवस्थी, कृष्णमूर्ति शुक्ला, बीएनआर नायडू, शैलबाला श्रीवास्तव, अनिता राज, कस्तूरी मिश्रा, जोगेंद्र महापात्र, आरएम दास, सूरज साहू, नरसिंह रथ, अब्दुल सत्तार, जगमोहन दास, वामदेव मिश्रा, प्रकाश पंत व श्रीमती डेविड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पं. राम रजनीश बाजपेयी ने और आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने किया।समारोह में नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, निर्मल पाणिग्रही, श्वेता बघेल, संजय पाण्डेय, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, महेन्द्र पटेल, शम्भू नाग, अनिल पिल्ले, मीनाक्षी नाग, विनय श्रीवास्तव, गोपाल भारद्वाज, रानू साहा , राकेश यादव, अमित, सुमीत महापात्र, दिनेश सिंह, कुलदीप पाणिग्रही, चंदन प्रजापति सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।