0 स्वैग सेक्शन मशीन यूनिट एवं प्रशिक्षित टीम के द्वारा किया जा रहा बैंसमेंट से जल निकासी का कार्य
जगदलपुर। नगर पालिका निगम के तहत विधायक किरण देव के निर्देश पर शहर के बहुप्रशिक्षित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पालिका बाजार (पुराना बस स्टैंड ) के बेसमेंट की सफाई नगर निगम प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। बेसमेंट की सफाई होने से पालिका बाजार की रौनक लौटेगी। पालिका बाजार बेसमेंट की साफ सफाई एवं जमाव पानी निकासी को लेकर लगातार समस्या आ रही थी ,जिस पर विधायक किरण देव ने नगर निगम प्रशासन को एक सफल कार्य योजना के साथ बेसमेंट की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था । कार्य योजना के साथ पालिका बाजार के बेसमेंट की सफाई करने का महापौर श्रीमती सफीरा साहू व आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा प्लानिंग के साथ बेसमेंट की सफाई करने का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें नगर निगम के द्वारा स्वैग सेक्शन मशीन यूनिट ,ROTATRY जेट मशीन ,केमिकल प्रशिक्षित टीम के द्वारा बहुप्रतिक्षित पालिका बाजार के बेसमेंट की सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है ।बेसमेंट की बेसमेंट में जल जमाव निकासी के साथ ,टीम को चमगादड़ को हटाने की भी प्रमुख समस्या आ रही है जिसे पर कार्य योजना के साथ बेसमेंट की सफाई करने का कार्य किया जा रहा है । एमआईसी सदस्यगण यशवर्धन राव ,नरसिंह राव , आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा बेसमेंट की सफाई का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के साथ ही एमआईसी सदस्यों ने सफाई के निरीक्षण कर सही कार्य करने का निर्देश दिया । वही साफ सफाई व्यवस्था का पूरा निरीक्षण कर हो रहे कार्यों का जायजा लिया । वही आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया पालिका बाजार के बेसमेंट की सफाई पूरी तकनीकी टीम के साथ कार्य योजना बनाकर बेसमेंट की सफाई की जा रही है । बेसमेंट सफाई में कई प्रकार की चुनौतियां आ रही हैं जिसे निगम प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए बेसमेंट की सफाई एवं मशीन के माध्यम से जल जमाव को मशीन के माध्यम से साफ किया जा रहा है । पुराना बस स्टैंड को गुलजार करने का प्रयास जारी है ।