0 भाजपा के नेता भी इसी प्रकार के प्रतिरोध के लिए तैयार रहे: दीपक बैज
जगदलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने की कोशिश और उनके सुरक्षा कर्मियो के साथ विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बुरी तरह नाराज हो उठे हैं। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी है कि भाजपा के नेताओं के साथ भी कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा ही सलूक करने लग जाएं तो भाजपा की बड़ी फजीहत हो जाएगी।
.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद भी भाजपा के ही अनुषांगिक संगठन हैं। भाजपा से जुड़े बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के काफिले को रोकने की कोशिश की और उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता की है, यह आचरण सर्वथा अस्वीकार्य है। दीपक बैज ने कहा कि विपक्ष के प्रमुख नेता जिन्हें उच्च सुरक्षा प्राप्त है उनके काफिले को रोककर अभद्रता करने का दुस्साहस भाजपा को भारी पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में सरकार और भारतीय जनता पार्टी तथा संघ नेतृत्व स्पष्टीकरण जारी करे तथा दोषी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करे। अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। मुख्यमंत्री, मंत्रियों और भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का भी विरोध किया जाएगा। सरकार यह न भूले की केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ही हैं। यदि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई अभद्रता का जवाब कांग्रेस भी उन्हीं की भाषा में देने पर आ जाएगी तो राज्य सरकार की बड़ी फजीहत होगी। साथ ही श्री बैज ने कहा कि हम कांग्रेस संस्कारी लोग हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग पर विश्वास करने वाले लोग हैं, हम नाथूराम गोडसे जैसा आचरण नहीं कर सकते, मगर प्रतिकार जरूर कर सकते हैं।