धमतरी। जिले में शासन द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर धमतरी में 5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा कि अजय सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य और रावस समन्वय का डिप्टी कमांडर था। डिप्टी कमांडर अजय हत्या, मुठभेड़, आईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहा है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पत्रकारवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए एवं संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने,भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर उक्त माओवादी द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इसे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।