0 घटना स्थल सर्चिंग पर मिले पाईप बम कुकर बम
0 प्लांट किए आईईडी को बीडीएस टीम ने किया नष्ट
जगदलपुर। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद फोर्स ने घटना स्थल से पाईप बम और कुकर बम बरामद किए। इसके अलावा नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 5-5 किलो के दो आईईडी को नष्ट भी किया गया।
नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 अगस्त को थाना कोहकामेटा से डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम कच्चापाल, इरभट्टी, तोके की ओर एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी पूर्व से घात लगाए बैठे माओवादियों द्वारा कच्चापाल पहाड़ के उपर मोड़ के पास सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी गई।सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। माओवादी सुरक्षाा बलों को भारी पड़ता देख जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ बंद होने के बाद घटना स्थल की सर्चिंग की गई, तो माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए 2 नग आईईडी को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर उनका मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। बरामद आईईडी 1 नग पाईप बम एवं 1 कुकर बम का अनुमानित वजन करीबन 5-5 किग्रा था। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है। नष्टीकरण की कार्यवाही में डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी, की विशेष भूमिका रही है।