रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के अलग-अलग जगहों से करीब 23 बाइक चोरी करने वाले 06 चोरों को गिरफ्तार किया है। वही थाना खम्हारडीह पुलिस ने अनुपम नगर पास कुछ व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। वही पुलिस ने उन्हें मौके पर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से नम्बर प्लेट को बदलने के साथ ही वाहनों को मोडिफाई भी कर दिया जाता था। ये चोर बहुत ही शातिर तरीके से दोपहिया वाहनों के हैण्डल लॉक को पैर से तोड़कर स्वीच वायर को डायरेक्ट कर दोपहिया वाहनों को चोरी कर ले जाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 379 भादवि की धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी —
01. सूरज यादव निवासी ब्लाक नं 07/8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
02 पवन साहू निवासी नरदहा हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।
03 – प्रकाश यादव उर्फ राजा निवासी ग्राम नरदहा भाटापारा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
04- दुर्गेश कुमार साहू निवासी ग्राम दनिया थाना गण्डई हाल पता गोकुल नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
05-हितेन्द्र कुमार साहू निवासी ग्राम नवांगाव खुर्द थाना परपोडी जिला बेमेतरा हाल पता रामनगर थाना गुढियारी जिला रायपुर।
06 -किशन यादव भाटापारा बस्ती नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।