जगदलपुर बस स्टैंड को व्यवस्थित करने नगर निगम बना रहा है कार्य योजना

0 एमआईसी टीम ने किया मुआयना, सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारने निर्देश 
0 बेतरतीब बसें खड़ी करना और मनमानी आवाजाही अब नहीं चलेगी 
जगदलपुर। शहर के नए बस स्टैंड में बस वालों की मनमानी अब नहीं चलेगी। जहां तहां बसें खड़ी कर देने और मर्जी अनुसार बेढंगी आवाजही की प्रवृत्ति पर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन कार्य योजना बना रहा है।  एमआईसी सदस्यों की टीम ने निगम के अधिकारियों के साथ समूचे बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया और समस्याओं को देखा। एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय, यशवर्धन राव, नरसिंह राव व आलोक अवस्थी ने मौके पर निगम अधिकारियों को बस स्टैंड की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। एमआईसी की टीम ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर कर उसे दुरुस्त करने स्वच्छता अधिकारी को कहा। बस स्टैंड के बीचों बीच फव्वारे के लिए बनी गोल टंकी में भरे गंदे पानी को तुरंत खाली कराने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरा भवन का भी मुआयना एमआईसी टीम ने किया। वहां रह रहे लोगों ने बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। पूरे बस स्टैंड को साफ सुथरा रखने सख्ती से कहा गया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बस स्टैंड में बेतरतीब खड़ी बसों व मनमानी आवाजाही के लिए बस मालिकों से जल्द बैठक करने कहा गया है। निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि बस स्टैंड की सभी व्यवस्थाएं सही रहे, इसके लिये निगम कार्य योजना तैयार कर रहा है। रोजाना हजारों यात्री बस स्टैंड में आते जाते हैं। यह जन सुविधा व शहर को बेहतर स्वरूप देने का महत्वपूर्ण विषय है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव के निर्देश पर जन समस्याओं के निराकरण व सार्वजनिक स्थलों के उचित रखाव को उच्च प्राथमिकता में लेकर नगर निगम द्वारा गंभीरता से निरंतर काम किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता अधिकारी हेमंत श्रीवास, सहायक राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *