पांच गरीबों दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सेठ- साहूकारों को दिए जा रहे हैं सिर्फ नोटिस

0 अतिक्रमण हटाने में पक्षपात से नाराजगी

(अर्जुन झा)बकावंड। कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर प्रशासन के आला अधिकारियों ने सोमवार को बकावंड मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें सड़क किनारे शेड बनाकर चिकन, मछली व सब्जी बेचकर जीवन यापन कर रहे पांच गरीबों की गुमटियों को बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया गया। इन दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे। इसके अलावा सड़क किनारे की शेष दुकानों का चिन्हांकन कर अतिक्रमण हटाने उन्हें 10 दिन की मोहलत दी जा रही है। प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था दी गई है कि सड़क किनारे जितनी भी मछली मुर्गा दुकानें हैं, उन्हें अन्यत्र एक जगह दी जाए। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है वहीं जिनके दुकान तोड़े गए हैं, उनका कहना है कि प्रशासन चेहरा देखकर काम न करे। इससे पूर्व सर्वे कर जैसी मार्किंग की गई थी, उसके अनुसार सभी पर समान कार्रवाई हो। गौरतलब है कि बकावंड मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ फुटपाथ पर भी दुकानों का कब्जा हो चला है। इस वजह से आए दिन घंटों जाम लग रहा है और लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *