0 आपदा पर दोषारोपण करना जल्दबाजी: बैज
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि किरंदुल में आई आपदा पर दोषारोपण करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि बारिश के कारण यह स्थिति निर्मित हुई।
श्री बैज दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल लौह नगरी आपदा के बाद अपने चुनिंदा साथियों के साथ पहुंचे थे। वहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों, एनएमडीसी प्रबंधन व कांग्रेस पार्टी के साथियों के से मुलाकात की। श्री बैज ने कहा कि बैलाडीला के पहाड़ पर बने डेम की कथित तौर पर सफाई नहीं हुई और एक महीने तक लगातार बारिश होने के कारण डैम में ओवरफ्लो हो गया जिसके कारण पानी किरंदुल की कई बस्तियों में घुस गया और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। किरंदुल क्षेत्र के लोग एकजुटता से इस विषम परिस्थिति का सामना कर रहे हैं और सभी अपने -अपने स्तर पर मदद भी कर रहें हैं। श्री बैज ने कहा कि जल भराव की विभीषिका पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी हमारी प्राथमिकता प्रभावितों को राहत दिलाना है।