0 आंगनबाड़ी केंद्र के सामने खुली पड़ी है गहरी नाली
0 जानलेवा खुला सेप्टिक टैंक भी ढा सकता है कहर
(अर्जुन झा) बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत मरेटा के नदी पारा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 के सामने तीन और कुंए जैसा सेप्टिक टैंक खुली हालत में हैं और हादसे को दावत दे रहे हैं। आंगनबाड़ी के बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। इन्हें ढंकने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाली का निर्माण 10 वर्ष पहले करवाया गया है। दरअसल यह एक छोटा नाला ही है, जिसे पुलिया बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने से पक्की केनाल बनाकर आगे निकाला गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी के सामने शौचालय का सेप्टिक टैंक भी 10 वर्ष से खुला पड़ा है। यह सेप्टिक टैंक काफी गहरा है। उसमें ढक्क्न लगाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच की लापरवाही के कारण नन्हे मुन्ने बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। नाली और सेप्टिक टैंक की वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सरपंच सचिव आंखों में पट्टी बांधे हुए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में अभी 16 बच्चे पहुंच रहे हैं, जो अक्सर नाली, सेप्टिक टैंक और पुलिया के नीचे झांकते नजर आ जाते हैं। अगर इस दौरान असावधानी के चलते कोई बच्चा वहां गिर गया, तो बड़ी अनहोनी हो जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा बघेल और सहयिका शांति बघेल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर भी इन खतरों से अवगत हो चुकी हैं। सरपंच सचिव को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है।
जल्द होगा समाधान
ग्रामसभा में चर्चा हो चुकी है। दो-चार दिन में आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक और नाली का काम पूरा करा दिया जाएगा।
-उद्धव राम कश्यप,
सरपंच, ग्राम पंचायत मरेटा