रेलवे ट्रेक पर गिरा बरगद पेड़, टकराकर डिरेल हुआ डेमो ट्रेन का इंजन, पायलट को आई चोट, ट्रेन सेवा रद्द

0 भानुप्रतापपुर के पहले मुल्ले के पास हादसा

(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर को ट्रेन सेवा देने वाली रायपुर – केंवटी डेमू ट्रेन मुल्ले के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेक पर गिरे विशालकाय पेड़ से डेमू ट्रेन टकरा गई और उसका इंजन बेपटरी हो गया। हादसे के चलते इस रूट पर ट्रेन सेवा ठप हो गई है। रेलवे का अमला इंजन को पटरी पर लाने और सेवा बहाल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। हादसे में डेमू ट्रेन के लोको पॉयलट को मामूली चोट आई है।  रायपुर से वाया दुर्ग, गुंडरदेही, बालोद होती हुई भानुप्रतापपुर केंवटी तक चलने वाली डेमू ट्रेन अंतागढ की तरफ जाते समय ट्रेन विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गई। इस घटना में ट्रेन पटरी से उतर गई और लोको पॉयलट को साधारण चोट आई है। बताया जा रहा है कि उत्तर बस्तर में लगातार हो रही बरसात के कारण रेलवे लाइन के किनारे केंवटी भानुप्रतापपुर और दल्ली राजहरा के बीच ग्राम मुल्ले के पास स्थित एक विशाल बरगद का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर रेलवे ट्रेक पर गिर गया था। बताया जा रहा है कि डेमू पैसेंजर ट्रेन की खाली रैक दल्लीराजहरा से केंवटी भानुप्रतापपुर जा रही थी। यह ट्रेन सुबह करीब 6 बजे केंवटी से छूटकर दल्ली राजहरा, बालोद होती हुई रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर केंवटी पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। विजिबिलिटी कम होने के कारण लोको पॉयलट की नजर ट्रेक पर गिरे पेड़ पर नहीं पहुंच पाई और यह हादसा हो गया। पेड़ से टकराने के कारण इंजन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, विंड स्क्रीन की ग्लास टूट गई है और एक पहिया ट्रेक से उतर गया है। ग्लास के टुकड़े लोको पॉयलट के शरीर पर चुभ गए। इधर रेलवे का बड़ा अमला अधिकारियों के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। बेपटरी हुए इंजन को वापस ट्रेक पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। दुर्घटना की वजह से आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है। जिससे आम लोगों को आज असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि रायपुर भानुप्रतापपुर केंवटी डेमू ट्रेन सोमवार से बुधवार तक सुबह 7 बजे चलने वाले ट्रेन भी आज शुक्रवार होने के कारण नही चल पाने से क्षेत्र के लोगों को दूसरी ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई। इसके चलते भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा, बालोद सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग आज ट्रेन सुविधा से वंचित हो गए। उन्हें बसों का सहारा लेना पड़ा। रेलवे महकम ट्रेन सेवा बहाल करने में जुटा है। कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह तक ट्रेन सेवा पूरी तरह बहाल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *