0 बस्तर और छत्तीसगढ़ को सौगात के लिए आभार
जगदलपुर। बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत किया है और इसे ऐतिहासिक बजट बताया है। सांसद महेश कश्यप ने कहा है कि 2024-25 का यह आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है। देशवासियों के सपनों को पूरा करने के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की मजबूत आधारशिला इस बजट के माध्यम से रखी गई है। विकसित भारत के संकल्प की ओर अब देश और तेजी से कदम बढ़ाएगा। भारत की आर्थिक समृद्धि को आकार देने में इस बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, नारीशक्ति सबका ख्याल रखा गया है। श्री कश्यप ने कहा कि सबके विश्वास के साथ सबका विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला यह बजट है। इस बजट में छत्तीसगढ़ व बस्तरवासियों के रेलयात्रा के सपनों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ को कई अहम रेल परियोजनाओं के लिए राशि की सौगात दी गई है। मैं इसके लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट करता हूं। मैं और समस्त बस्तरवासी इस समावेशी बजट का स्वागत करते हैं।