0 प्राथमिक स्तर पर पालक शिक्षक बैठक का आयोजन
बकावंड। विकासखंड बकावंड के करपावंड में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में कक्षा पहली से 5वीं तक अध्यनरत छात्रों के पालकों के साथ पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डीके कश्यप ने जानकारी दी कि प्राथमिक स्तर की सभी कक्षाओं में सीट की पूर्ति हो गई है। सरकार की योजना के तहत छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाती हैं। मध्यान्ह भोजन संचालित है। टिफिन लेकर छात्रों को नहीं आना पड़ता है। कक्षा तीसरी से 5वीं तक के अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है। श्री कश्यप ने बताया कि गरीब वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षण की व्यवस्था है। इस स्कूल से प्रत्येक वर्ष छात्र- छात्राएं नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं। इस वर्ष एकलव्य परीक्षा में भाग लेकर एक बच्ची ने टॉप 10 में जगह बनाई है। उक्त छात्रा को स्कूल की ओर से पुरूस्कृत किया गया। प्राथमिक हेड मास्टर पंकज सिंह ने बताया कि कुछ अतिरिक्त कोर्स जनरल नॉलेज, कंप्यूटर आदि संचालित करने जा रहे हैं। इसके लिए पालकों को बुक बाहर से लेना होगा। बुक निशुल्क नहीं मिलती है। यदि आप अतिरिक्त कोर्स अपने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं, तो आपकी सहमति होना अनिवार्य है। शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने पालकों को बताया कि सरकार की योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए अंग्रेजी शिक्षा की ओर बहुत बेहतर योजना है। आप सभी रुचि लेकर अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़वाएं। प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें। श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे समय में अंग्रेजी स्कूल नहीं होते थे। आप लोगों का सौभाग्य है कि छात्रों को अंग्रेजी पढ़ने का अवसर मिल रहा है। समिति के सदस्य फरीश बेसरा ने कहा कि गरीब लोग जो मोटी फीस देकर पढ़ने में असमर्थ थे, उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है।जो लोग प्राइवेट संस्था में नहीं पढ़ा सकते थे, ऐसे पालक भी अब आसानी से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा सकेंगे। घर में भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप लोग प्रतिदिन छात्रों को घर पर ध्यान देकर पढ़ाइए। तभी आपका बच्चे का स्तर और बेहतर होगा। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, दयालु बघेल, डमरू कश्यप सहित अन्य पेरेंट्स उपस्थित थे। उप प्राचार्य कविता साहू, प्रियंका राव, सुशील भारद्वाज, नूतन भद्रे, किरण कश्यप, शीतल तिर्की, स्वाति नायर समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।