वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने आर डी तिवारी स्कूल में शेड निर्माण के लिए 25 लाख अनुदान देने की घोषणा की

0 वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

0 मूणत ने आमापारा में किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत शुक्रवार आपको विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शहर वासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। श्री मूणत सर्वप्रथम आमापारा स्थित कारी तालाब पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी तात्यापारा मंडल आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री माननीय पवन साय, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, महामंत्री सत्यम दुवा जी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पार्षद गण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। वृक्षारोपण अवसर पर राजेश मूणत ने कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ में उनके देखरेख की भी जवाबदारी का ख्याल रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के बहनों ने भी भाग लिया।

आरडी तिवारी स्कूल को दी बड़ी सौगात

संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद राजेश मूणत आमापारा स्थित आर डी तिवारी स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मलित हुए। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मूणत ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही पुस्तक कॉपी एवं गणवेश वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विधायक राजेश मूणत ने रोड तिवारी स्कूल शाला प्रबंधन से जुड़े हुए लोगों और शिक्षकों से बातचीत करके उनकी आवश्यकताओं को जाना। तदोपरांत उन्होंने शाला परिसर में 25 लाख की सेड निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा मूणत नगर निगम जोन कार्यालय 5 में स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *