रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 19 अप्रेल 2022, मंगलवार को शाम 4 बजे मुंगेली में बैठक आहूत की गई थी जिसमें चेम्बर के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही मुंगेली इकाई के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, युवा चेम्बर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं अनेक व्यापारी बैठक में उपस्थित रहे।
इसी परिपेक्ष्य में चेम्बर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने मंच एवं सदन का सम्मान करते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के लिये बनाये गये नियमों एवं कानूनों की जानकारी हेतु व्यापारिक संगठनों द्वारा कार्यशाला आयोजित कर समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी समाज के पटल पर रखना एवं शासन-प्रशासन के बीच सेतु का काम करते हुए व्यापारी समाज का साथ देना है।
श्री विक्रम सिंहदेव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स मुंगेली इकाई को कैसे आगे बढ़ाना है, सदस्यों की संख्या में कैसे वृद्धि की जाये और पूरे मंुगली जिले के अंतिम व्यवसायी को तहसील स्तर पर मजबूत करना है इस संबंध में विचार करना है। उन्होंने कहा कि पथरिया में भी व्यापारियों की सदस्य संख्या 52 हो गई है अतः वहां पर भी इकाई गठन करने की आवश्यकता है।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठों एवं सदस्यों का सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 12-13 माह पूर्व हम जय व्यापार पेनल के बैनर तले माननीय श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में आप सभी से आशीर्वाद लेने आये थे। आज हमारी बारी है कि आज हम यहां के एक-एक व्यापारी को धन्यवाद ज्ञापित करने आये हैं।
श्री भसीन ने कहा कि श्री पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर के कार्यकाल का 1 वर्ष अनुभव, विश्वास के साथ गौरवशाली रहा। श्री भसीन ने कोरोना काल से आज तक चेम्बर द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
श्री अजय भसीन के ऊर्जावान उद्बोधन से मंुगेली के व्यापारीगण ओतप्रोत होकर श्री भसीन को धन्यवाद दिये। बैठक में चेम्बर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष नीलेश सेठ, मंत्री शंकर सचदेव, युवा चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष अंकित जैन, मुंगेली इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष-जेठमल कोटड़िया, तुलजाराम लेड़वानी, कन्हैयालाल कोटड़िया, नरेन्द्र कोटड़िया, सोम वर्मा, अनूप जैन, प्रदेश मंत्री- प्रवीण वैष्णव, श्रीकांत गोवर्धन, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी जी, मुंगेली इकाई के संरक्षक नारूमल आड़तानी, अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, सचिव विजय रूपवानी, मीडिया प्रभारी संजय यादव, युवा चेम्बर संरक्षक सागर सोलंकी, युवा चेम्बर अध्यक्ष अरविंद केशरवानी, सहसचिव नवरतन जैन, मनोज सोनकर, किशोर लेड़वानी, प्रवीण जैन, अशोक रूपवानी, सौरभ केशरवानी, हितेश सिंह, विक्की लेड़वानी, नितेश लालवानी, नवीन सिंह परिहार, वैभव सोनी, विकेश रूपवानी, विनोद शरद कुमार, पंकज जोशी, सुदीप, रितेश कुमार सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।