एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने सांसद महेश कश्यप से की मुलाकात, अवगत कराया बेरोजगार होने की समस्या से

0 कश्यप ने रास्ता निकालने का दिलाया भरोसा 
जगदलपुर। एकलव्य अतिथि शिक्षक संघ के शिक्षकों ने 12 जून को पहली बार कोंडागांव पहुंचे सांसद महेश कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महेश कश्यप के समक्ष अचानक बेरोजगार हो जाने की समस्या से संबंधित चर्चा की। इस संबंध में सांसद को ज्ञापन भी सौंपा गया।
दरअसल एकलव्य विद्यालय में सभी पदों के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से नियमित पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं, जिसके चलते वर्तमान में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक व अन्य कर्मचारी एकाएक बेरोजगार हो गए हैं। सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली से लौट रहे महेश कश्यप जब कोंडागांव पहुंचे, तो वहां एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने स्थानीय गायत्री मंदिर में उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में एकलव्य विद्यालय के 700 अतिथि शिक्षक लगभग 10 वर्षों से अध्यापन का कार्य निरंतर करते रहे हैं। अब केंद्र सरकार के माध्यम से उनके पद पर नियमित शिक्षकों की भर्ती की गई है। नियमित शिक्षकों की भर्ती होने से सभी अतिथि शिक्षक अचानक बेरोजगार हो गए हैं। 700 अतिथि शिक्षकों एवं उन पर आश्रित परिवारों के समक्ष अब भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 700 शिक्षकों में कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो लगातार 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक के तौर पर एकलव्य विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहे थे, इस बीच अन्य शासकीय नौकरी में आवेदन करने के लिए उनकी आयु सीमा भी समाप्त हो गई है। अतिथि शिक्षकों ने शासन से सहानुभूति रखते हुए उनके लिए रोजगार देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *