0 पत्रकार पवन नाग और नीलांबर भद्रे ने पेश की शानदार मिसाल
(अर्जुन झा) बकावंड। तमिलनाडु में ठेकेदार द्वारा दो साल से बंधक बनाकर रखे गए विकासखंड बकावंड के एक मजदूर को ब्लाक के दो पत्रकारों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए सकुशल छुड़ा लाया है। बकावंड के युवा पत्रकार पवन नाग और नीलम भद्रे की इस बेमिसाल पहल से न सिर्फ उनका समाज, बल्कि बस्तर की पत्रकार बिरादरी भी गौरवान्वित हुई है। दोनों पत्रकारों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत छिंदगांव निवासी युवा मजदूर बलराम बघेल पिता सुबस बघेल दो साल पहले रोजी रोटी की तलाश में तमिलनाडु चला गया था। तबसे उसका परिवार से संपर्क टूट गया था। फोन से बात नहीं हो पा रही थी। परिवार और समाज के लोग परेशान हो उठे थे। जब इस बात की जानकारी बकावंड के युवा पत्रकार एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन कुमार नाग और पत्रकार नीलांबर भद्रे को हुई, तो उन्होंने बलराम को हरे हाल में ढूंढ कर लाने की ठान ली। उन्होंने प्रशासनिक मदद के अलावा खुद की सूझबूझ से तमिलनाडु जाकर बंधक बने बलराम को वापस बस्तर लाकर अपने समाज और पत्रकार संघ को गौरवान्वित किया है। पत्रकारों ने इस मामले में थाना प्रभारी करपावंड से लिखित शिकायत की गई थी। थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल संपर्क करने की कोशिश की। बलराम बघेल की बस्तर वापसी के लिए बस्तर से तमिलनाडु गए पत्रकार पवन कुमार नाग ने बताया कि बलराम की घर वापसी में आरएसएस बस्तर संघ प्रमुख राममूर्ति अय्यर की भी बड़ी भूमिका रही। श्री अय्यर ने तमिलनाडु के ठेकेदार से तमिल भाषा में बात की। तब कहीं जाकर बलराम को छुड़वाने में कामयाबी हासिल हुई। लिए दोनों पत्रकारों को एक सप्ताह तक तमिलनाडु में रहना पड़ा। जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन झा ने पत्रकार साथी पवन कुमार नाग और निलांबर भद्रे की इस शानदार पहल को जमकर सराहा है और उन्हें शाबासी दी है।