0 सरकारी दुकानों में चल रहा है यह गोरखधंधा
0 कोचियों के जरिए बिकवाई जा रही है शराब : जाहिद
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर महामंत्री ज़ाहिद हुसैन ने अधिक मूल्यों पर हो रही शराब बिक्री पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि जगदलपुर में आबकारी विभाग के एक विशेष सिपाही के सरंक्षण में वर्षों से प्लेसमेंट एजेंसी मैनेजर व कर्मचारी द्वारा शराब दुकानों में निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री का अवैध खेल जोरो पर चल रहा है।
जाहिद हुसैन ने कहा है कि शराब दुकान के काउंटर में लोगों को शराब खरीदने पर अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। खुलकर आबकारी विभाग लोगों की जेब में डाका डाल रहा है। साथ ही आबकारी विभाग के कानून व नियम- शर्तों को ताक पर रख दिया गया है। बस्तर जिले में आबकारी विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिये भी महंगे दाम पर देशी और विदेशी शराब बेच रहे हैं। शहर की शराब दुकान में चल रही लूट का मामला सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसका नतीजा जगदलपुर शहर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर गांव- गांव में कोचियों की बाढ़ सी आ गई है। मदिरा प्रेमियों को महंगे दामों में अपने आसपास क्षेत्र में ही शराब मिलने लगा है।कांग्रेस नेता ज़ाहिद हुसैन ने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य शराब की एक बोतल के पीछे 50 से 100 और महंगी शराब के पीछे 200 रुपए से अधिक वसूले जा रहे हैं। इस तरह आबकारी विभाग प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध कारोबार कर रहा है। जबकि पूर्व में भी इस मामले को लेकर आबकारी विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया था। परंतु अभी तक न कोई कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की नहीं की गई है।